जोधपुर। एम्पावरिंग डॉटर्स ग्रुप सोसायटी के तत्वावधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सरकारी स्कूल एवं जरुरतमंद बालिकाओं के लिए चल रहे समर कैम्प श्उड़ान सपनों कीश् में अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
संस्था की अध्यक्ष यशोदा राजपुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर समर कैंप में आ रहीं लगभग 150 बालिकाओं में से लगभग 40 बालिकाओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। बालिकाओं ने पर्यावरण दिवस के माध्यम से अपने भाषण और पोस्टर में अनेक विचार प्रकट किए। पोस्टर में पर्यावरण से संबंधित अनेक संदेश एवं नारे अपनी कला के माध्यम से पोस्टर दर्शाए गए।
यशोदा राजपुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका लक्ष्य फाउंडेशन के ट्रस्टी पूरण सिंह एवं समाज सेविका अक्षिता गहलोत ने निभायी। संस्था के सचिव मोहित गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिताओं में विजेताओं का निर्णय करना काफी मुश्किल रहाए क्योंकि बालिकाओं ने एक से बढ़कर एक पोस्टर बनाये।
संस्था के उपाध्यक्ष निलेश भाटी ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में रीतिका और सुहाना प्रथमए रानो द्वितीय विजेता रही। पोस्टर प्रतियोगिता में रीनाए भावनाए ईशिता प्रथम और भानुए जानवीए नसरीन द्वितीय विजेता रही। इस अवसर पर संस्था के धीरेंद्र साँखलाए अर्पित जैनए अर्शी नाज़ए एपीयूष माथुरए जय राजपुरोहितए हर्षिता माथुरए पाइना मोरयाए भूमिका माथुरए मनीषा सोलंकीए कपिल शर्माए मुस्कान सोनीए पल्लवी शर्माए दलपत सिंहए महेंद्र सोनीए जिया जैनए कनिष्काए जय औदीच्यए पार्थए दीपक असारीए भाविका चैहानए करिश्मा परिहारए गुनगुन माथुर सदस्य ने अपनी भागेदारी दिखायी।