- आगामी 2-3 दिनों में सभी नालों की सफाई पूरी करने के निर्देश
आगामी मानसून सीजन एवं साइक्लोनिक तूफान बिपारजोय के मद्देनजर नगर निगम आयुक्त दक्षिण उत्सव कौशल ने मंगलवार को शहर की बरसाती नालों की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और बरसाती नालों की सफाई का कार्य आगामी 2-3 दिन में पूरी करने के निर्देश दिए है।
आयुक्त दक्षिण उत्सव कौशल ने एमडीएम अस्पताल परिसर में स्थित नाला, सेक्शन 7 सेक्टर नाला, खतरनाक पुलिया, देवनगर मंदिर के पास स्थित बरसाती नाला और यूनिवर्सिटी नाले का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर निगम दक्षिण की ओर से जाने की सफाई व्यवस्था को देखा। उन्होंने कहा कि नालों की सफाई व्यवस्था के कार्य को तेजी से पूरा किया जाए । मौसम विभाग ने अनुसार साइक्लोनिक तूफान बिपारजोय का असर यहां भी देखा जा सकता है और मानसून जल्द आने की संभावना है। ऐसे में आगामी 2-3 दिनों में सभी बरसाती नालों की सफाई का कार्य पूरा करे। इस दौरान उपायुक्त चंपालाल जीनगर, उपायुक्त गोपाल परिहार, एक्सईएन गैराज आलोक माथुर, एईएन गैरेज नरपतसिंह बाघेला, स्वास्थ्य निरीक्षक कुंदन कंडारा, मुख्य सफाई निरीक्षक सुशील घोष सहित संबंधित वार्ड प्रभारी मौजूद थे।