जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किए आदेश,
नोडल अधिकारियों की बैठक में दिए गए व्यापक दिशा-निर्देश
जोधपुर, 13 जून/आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जोधपुर जिले में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्रशासनिक तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) हिमांशु गुप्ता ने इस संबंध में निर्वाचन से संबंधित सभी प्रकार की तैयारियों के लिए 16 विभिन्न अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इस बारे में जारी आदेश के अनुसार जिले में निर्वाचन गतिविधियों को दृष्टिगत रखते हुए जनशक्ति प्रबंधन, प्रशिक्षण प्रबंधन, सामग्री प्रबंधन, परिवहन प्रबंधन, कम्प्यूटरीकरण साइबर सुरक्षा और आईटी, स्वीप, कानून और व्यवस्था, वीएम और सुरक्षा योजना, ईवीएम प्रबंधन, एमसीसी, व्यय निगरानी, मतपत्र डाक मतपत्र, ईटीपीबीएस, मीडिया, संचार योजना, मतदाता सूची, शिकायत निवारण और मतदाता हेल्पलाइन, पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ आदि से संबंधित कार्यो के लिए विभिन्न नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। इन्हें अपने से संबंधित कार्यों की विस्तृत जानकारी से अवगत कराते हुए समयबद्ध कार्य संपादन के लिए कहा गया है।
नोडल अधिकारियों की बैठक हुई
मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर के कक्ष में इन सभी नोडल अधिकारियों की बैठक उप जिला निर्वाचन अधिकारी(अपर जिला कलक्टर-प्रथम) मदनलाल नेहरा की अध्यक्षता में हुई। इसमें इन प्रभारी अधिकारियों को आवंटित कार्य के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।