केन्द्र सरकार के रोजगार मेले में केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री का उद्बोधन l
- बोले, नौकरियों के लिए नहीं काटने पड़ रहे नेताओं के चक्कर जोधपुर, 13 जून। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने नियुक्तियों में पारदर्शिता लाने का काम किया है। नियुक्ति प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने का काम किया है। यही कारण है कि अब युवाओं को नौकरियों में सिफारिश के लिए अफसरों और नेताओं के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे।
शेखावत मंगलवार को जोधपुर में रोजगार मेले के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मेले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली उपस्थित हुए। उनके मार्गदर्शन में युवकों को केन्द्र सरकार की नौकरियों में नियुक्ति पत्र सौंपे गए। शेखावत ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार रोज ढाई से तीन हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दे रही है। आने वाले समय में विकसित भारत बनाने का सपना प्रधानमंत्री मोदी की आंखों से देश ने देखा है। उस सपनों की आवश्यकता के अनुरूप भारत में संसाधन विकसित करने के प्रयास हो रहे हैं।
देश का आर्थिक परिदृश्य बदला
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था की बेहतरी के लिए मोदी सरकार ने कठोर फैसले लेकर सुधार किए हैं। कटिंग एज इंडस्ट्रीज को लाकर उनका डवलपमेंट भारत में करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके परिणाम स्वरूप देश में नया आर्थिक परिदृश्य बना है। अब कॉरपोरेट सेक्टर में करोड़ों रोजगार के अवसर पैदा हो रहे है। आज हमारे स्टार्टअप की संख्या एक लाख को पार कर चुकी है और यूनिकॉर्न की संख्या तो 111 को पार कर चुकी है।आज हम दुनिया के सबसे ज्यादा यूनिकॉर्न स्टार्ट अप वाले देश हैं। सौ लाख करोड़ रूपए का निवेश आधारभूत संरचना में किया गया है। इसी बजट में दस लाख करोड़ के निवेश की संकल्पना की गई है।
विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था बना भारत
शेखावत ने कहा कि जिस देश ने हमें गुलाम रखा है, आज हम उस देश ब्रिटेन को पछाड़ कर दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में कामयाब हुए हैं। जिस गति से हम आगे बढ़ रहे हैं, उससे आर्थिक विश्लेषण और सर्वे करने वाली संस्थाएं भी मान रही है कि आने वाले तीन साल में हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे। जापान और जर्मनी को भी शीघ्र पीछे छोड़ने वाले हैं। हम जिस गति से बढ़ रहे हैँ, उससे विश्वास के साथ कह सकते हैं कि हम विकसित भारत के सपने को साकार करके रहेंगे।
बदलाव के वाहक बनें युवा
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आज जिन लोगों को रोजगार मिलने वाला है। वे सौभाग्यशाली है। प्रधानमंत्री के उद्बोधन और साक्षी में उन्हें नियुक्ति पत्र मिला है। आज देश में बदलाव का दौर है और आप इस बदलाव के वाहक बन रहे है। दुनिया की कोई ताकत हमें विकसित देश बनने से नहीं रोक सकती। नौकरी का परिदृश्य बदल रहा है। नौकरियों में आवेदन के लिए लाइन लगना पड़ता था। इंटरव्यू में फेवर के लिए अफसरों और नेताओं के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। इस परिवर्तन का सौभाग्य हमें मिला है।