- मुख्य सफाई निरीक्षको को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जोधपुर, 13 जून
द न्यूज बर्ड
सिक्लोनिक तूफान बिपारजोय और आगामी मानसून सीजन की तैयारियों के संबंध में समीक्षा को लेकर आयुक्त दक्षिण उत्सव कौशल ने मंगलवार को मुख्य सफाई निरीक्षकों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आयुक्त दक्षिण उत्सव कौशल ने सभी मुख्य सफाई निरीक्षको से अपने-अपने क्षेत्र में बरसाती नालों की सफाई कार्य के संबंध में फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि साइक्लोनिक तूफान शुरू हो चुका है और मानसून विभाग ने इस तूफन के कारण राजस्थान की कई जिलों के प्रभावित होने की संभावना जाहिर की है, वही मानसून सीजन भी जल्द ही आने वाला है। इसको देखते हुए सभी मुख्य सफाई निरीक्षक अपने अपने वार्ड में अभी से ही व्यापक तैयारियां करें। उन्होंने कहा कि संभावित अतिवृष्टि, बाढ़ को देखते हुए मुख्य सफाई निरीक्षक वार्ड प्रभारियों को निर्देश दे। शहर के सभी बरसाती नालों को अगले 2 दिन के भीतर साफ कर दिया जाए और मलबे को केरु डंपिंग स्टेशन भेजा जाए। उन्होंने कहा कि बाढ़ से बचाव के लिए मिट्टी के कट्टे, ड्रैगन लाइट, रस्से, जेसीबी, ट्रेक्टर, डंपर, गम बूट , मड़ पंप सहित अन्य आवश्यक संसाधन भी की भी तैयारी रखे। आयुक्त ने कहा कि बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जा चुकी है और बाढ़ नियंत्रण कक्ष में राउंड द क्लॉक अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने प्रभारी अधिकारी को बाढ़ नियंत्रण कक्ष में सभी कर्मचारियों व अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए, साथ ही जहां कहीं भी जलभराव या अन्य किसी दुर्घटना की सूचना मिलती है वहां त्वरित रेस्पॉन्स करते हुए आवश्यक संसाधनों के साथ मौके पर पहुंचने की बात कही ताकि संभावित जनहानि से बचा जा सके। बैठक में अधिशासी अभियंता, स्वास्थ्य निरीक्षक व सभी मुख्य सफाई निरीक्षक मौजूद थे।