जोधपुर। सीता ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र के द्वारा 16 व 17 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष महासम्मेलन एवं परामर्श शिविर के पोस्टर का रातानाडा स्थित गणेश मंदिर में पोस्टर का विमोचन हुआ। पोस्टर का विमोचन भागवताचार्य पंडित विजय दत्त पुरोहित एवं निदेशक सीता ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र के पंडित एस के जोशी ,हस्तरेखा विशेषज्ञ सपना सारस्वत ,टैरो कार्ड रीडर मीना चंदानी, पूजा शर्मा ,सुरेश शर्मा ,आकाश दाधीच, प्रभांशु जोशी, भूमित्र जोशी, भवानी सिंह आदि कई गणमान्य ज्योतिष गण मौजूद थे।