0.4 C
New York
Thursday, December 26, 2024

गोचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे जेडीए कार्यालय

जोधपुर के समीप स्थित पुनिया की प्याऊ क्षेत्र में गोचर भूमि पर अतिक्रमण किए जाने के विरोध में पिछले लंबे समय से आंदोलन कर रहे ग्रामीण आज बड़ी संख्या में एकत्रित होकर जोधपुर पहुंचे और जोधपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया
प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए न्यायालय द्वारा भी आदेश जारी कर दिए गए हैं लेकिन जोधपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत से इस जमीन को अतिक्रमण से मुक्त नहीं किया जा रहा है

ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर पहुंचे ग्रामीण

जेडीए कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर पहुंचे यह ट्रैक्टर ट्रॉली शहरी क्षेत्र में प्रवेश करते कौतूहल का विषय बन गया

मंगलवार को बिना अतिक्रमण हटाए लौटने से आक्रोशित हुये ग्रामीण
जोधपुर विकास प्राधिकरण का दस्ता मंगलवार को पुनिया की प्याऊ क्षेत्र में गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचा था लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि जोधपुर विकास प्राधिकरण का अतिक्रमण दस्ता बिना अतिक्रमण हटाए ही वहां से लौट गया इसी बात से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और बुधवार को जेडीए कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने के लिए पहुंच गए

मामले को लेकर हनुमान बेनीवाल ने भी किया ट्वीट

पूनिया की प्याऊ क्षेत्र में अतिक्रमण के इस मामले को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी बुधवार को एक ट्वीट किया और राज्य सरकार से इस मामले का निस्तारण करने की मांग करते हुए यह भी लिखा कि इस मामले से दो समुदायों के आमने-सामने होने की स्थिति बन रही है उन्होंने राज्य सरकार से अपील भी की है कि मामले को निपटा कर सौहार्द पूर्ण वातावरण स्थापित किया जाए

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles