जोधपुर के समीप स्थित पुनिया की प्याऊ क्षेत्र में गोचर भूमि पर अतिक्रमण किए जाने के विरोध में पिछले लंबे समय से आंदोलन कर रहे ग्रामीण आज बड़ी संख्या में एकत्रित होकर जोधपुर पहुंचे और जोधपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया
प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए न्यायालय द्वारा भी आदेश जारी कर दिए गए हैं लेकिन जोधपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत से इस जमीन को अतिक्रमण से मुक्त नहीं किया जा रहा है
ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर पहुंचे ग्रामीण
जेडीए कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर पहुंचे यह ट्रैक्टर ट्रॉली शहरी क्षेत्र में प्रवेश करते कौतूहल का विषय बन गया
मंगलवार को बिना अतिक्रमण हटाए लौटने से आक्रोशित हुये ग्रामीण
जोधपुर विकास प्राधिकरण का दस्ता मंगलवार को पुनिया की प्याऊ क्षेत्र में गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचा था लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि जोधपुर विकास प्राधिकरण का अतिक्रमण दस्ता बिना अतिक्रमण हटाए ही वहां से लौट गया इसी बात से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और बुधवार को जेडीए कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने के लिए पहुंच गए
मामले को लेकर हनुमान बेनीवाल ने भी किया ट्वीट
पूनिया की प्याऊ क्षेत्र में अतिक्रमण के इस मामले को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी बुधवार को एक ट्वीट किया और राज्य सरकार से इस मामले का निस्तारण करने की मांग करते हुए यह भी लिखा कि इस मामले से दो समुदायों के आमने-सामने होने की स्थिति बन रही है उन्होंने राज्य सरकार से अपील भी की है कि मामले को निपटा कर सौहार्द पूर्ण वातावरण स्थापित किया जाए