निर्वाचन विभाग द्वारा जोधपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र में समाविष्ट “सूरसागर विधानसभा” क्षेत्र की संख्या 129 में निर्वाचन विभाग द्वारा 44 मतदान केंद्रों के भवन परिवर्तन के प्रस्ताव के विरोध में सामाजिक कार्यकर्ता एवं भाजपा कार्यकर्ता धर्मेन्द्र राज जोशी ने जोधपुर जिला कलक्टर, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट एवं उपखंड अधिकारी सूरसागर को ज्ञापन देकर अपना विरोध दर्ज कराया।
धर्मेन्द्र राज जोशी ने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा मतदान केंद्रों का भवन परिवर्तन करने प्रस्ताव सार्वजनिक नहीं किया गया ना ही राजनीतिक पार्टियों एवं राजनीतिक क्षेत्र के लोगों को सूचित किया गया है।
धर्मेन्द्र राज जोशी ने बताया कि सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में बिना किसी सूचना के ही निर्वाचन विभाग द्वारा 44 मतदान केंद्रों का भवन परिवर्तन करना जनहित में नहीं है एवं इससे मतदाताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेन्द्र राज जोशी ने कहा कि या तो निर्वाचन विभाग मतदान केंद्रों के भवन परिवर्तन ना करें क्योंकि कई प्रस्तावित मतदान केंद्रों में सारी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है और यदि भवन परिवर्तन करना आवश्यक हो तो क्षेत्र के जागरूक समाजसेवी एवं राजनीतिक दलों को साथ में लेकर उनसे सलाह मशवरा कर उचित कदम उठाएं।