जोधपुर
भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित होने वाली पुष्करणा समाज की पहली महिला सुश्री भाविका थानवी का 23 जून को जोधपुर में पुष्करणा समाज की ओर से सम्मान किया जाएगा।
पुष्करणा चिंतन एवं पुष्करणा सृजन सोसायटी के तत्वावधान में यहां प्रतापनगर स्थित महिला पी जी महाविद्यालय सभागार में होने वाले सम्मान समारोह में सुश्री भाविका थानवी के साथ पुष्करणा समाज के विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रतिशतांक हासिल करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
सोसायटी के अध्यक्ष आनंद राज व्यास ने बताया कि सम्मान समारोह में जोधपुर मूल की पुष्करणा महिला सुश्री भाविका थानवी को भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में 100 वीं रैंक प्राप्त कर चयनित होने पर अभिनंदन-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा । इस अवसर पर वह सिविल सेवाओं की तैयारियों में जुटे युवाओं का मार्गदर्शन करेंगी। उन्होंने बताया कि सम्मान समारोह में समाज की अन्य संस्थाएं भी सम्मिलित होंगी।
व्यास ने बताया कि सम्मान समारोह में भाविका के परिजन विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही पुष्करणा समाज के विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रतिशतांक अर्जित करने वाले चालीस से भी अधिक चुनिंदा बालक-बालिकाओं का सुश्री भाविका थानवी द्वारा प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। आयोजन से जुड़ी तैयारियां तेज कर दी गई हैं।