3.7 C
New York
Wednesday, December 25, 2024

प्रशिक्षुओं ने आचार्य को यज्ञ करवाया

जोधपुर 13 जून मां आशापुरा मंदिर जोधपुर में चल रहे संस्कार शिविर स
संवत 2080 में प्रशिक्षुओं को प्रायोगिक ज्ञान से जोड़ने के लिए विश्व शांति हवन का आयोजन किया गया जिसमें बालक बालिकाओं आचार्य का पद लेते हुए शिविर के आयोजक और मुख्य प्रशिक्षक डॉ संजय बोहरा को यजमान बनाया।
आज के कार्यक्रम में सुरेश राठी ने सपत्नीक पधार कर यज्ञ में आहुतियां अर्पण की और बालकों को आशीर्वाद प्रदान किया ,आपने कहा की यदि इस आयु में बच्चों में संस्कारों का रोपण हो जाता है तो वह निश्चित रूप से अपना और देश का भविष्य सुदृढ़ कर सकते हैं।
शिविर के संरक्षक अश्वनी व्यास ने बताया की शाम 5:00 बजे प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में वैदिक वेशभूषा से सुशोभित बालक बालिकाओं का पहले पूजन किया गया इसके पश्चात प्रशिक्षु बालकों ने यजमान को गणपति पूजन, गणपति ध्यान , शिव परिवार पूजन ,लक्ष्मी पूजन वरुण ,पुजन, नवग्रह पूजन तथा हवन वेदी का पूजन करवाया । आज पूरे पांडाल को पुष्पा से सजाया गया । पूजन के पश्चात बालक बालिकाओ ने श्री सूक्त से मां लक्ष्मी की आहुतियां लगवाई साथ ही पुरुष सूक्त, रुद्र सूक्त, आघान, की आहुतियां लगवाई गई । पूर्णाहुति के पश्चात महाआरती हुई । यज्ञ के पचात आचार्यों को प्रसादी करवाई गई । इसके बाद प्रशिक्षुओं में प्रमोद बिस्सा के नेतृत्व मे साफा बांधने का अभ्यास तथा संजय बोहरा के नेतृत्व में चवरी बांधने का अभ्यास किया । कार्यक्रम में डा सी एस कल्ला , पंडित गगन , ज्योतिष एस के जोशी , मनीष थानवी , सुबोध व्यास , शेखर थानवी , प्रो अजय व्यास , डा नितेश व्यास रोशन बोड़ा , महेश व्यास आदि शहर के गणमान्य लोग मोजूद रहे । शिविर का समापन १५ जून को होगा , समापन कार्यक्रम में प्रातः हवन एवम पूजन उसके पश्चात स्मृति
चिन्ह एवम सम्मान पत्र का वितरण होगा ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles