ऑपरेशन अमानत के तहत आरपीएफ ने दिया ईमानदारी का परिचय
रेलवे सुरक्षा बल भगत की कोठी ने ऑपरेशन अमानत के तहत यात्री का ट्रेन में भुला बैग सहित उसमें रखें नकद 26530 रुपये ढूंढकर लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट भगत की कोठी के निरीक्षक सुभाष विशनोई ने बताया कि यात्री हनुमान राम पुत्र किशना राम ट्रेन संख्या 16534 सामान्य कोच में पुणे जंक्शन से बैठे और मारवाड़ जंक्शन आकर उतरे तो अपना सामान उतारते समय जल्दबाजी में बैग ट्रेन में ही भूल गए। ट्रेन के भगत की कोठी स्टेशन पहुंचने पर रेलवे सुरक्षा बल भगत कोठी के उप निरीक्षक सिद्धार्थ सिंह नेहरा मय कानि श्रवण लाल ने गाड़ी को अटेंड करते हुए सभी सामान्य कोच चेक किये। इस दरम्यान एक बैग मिला जिसे भगत की कोठी पोस्ट लाया गया। जहां यात्री को बुलाकर सुपुर्द कर दिया गया। जिस पर यात्री ने रेलवे सुरक्षा बल का आभार प्रकट किया।