0.3 C
New York
Tuesday, December 24, 2024

जोधपुर में संभाग स्तरीय 2 दिवसीय किसान मेला 30 जून से,

जोधपुर
आगामी 30 जून एवं 1 जुलाई को कृषि विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित संभाग स्तरीय किसान मेले की तैयारियों को लेकर मंगलवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा एवं कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति बीआर चौधरी ने समीक्षा बैठक ली और एक-एक कर सभी तैयारियों के बारे में चर्चा करते हुए व्यापक दिशा-निर्देश दिए। किसानों के मध्य उन्नत तकनीक एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से आयोजित इस मेले को आशातीत सफल बनाने के लिए आयोजन से संबंधित विभिन्न विभागों, संस्थाओं एवं कृषि विश्वविद्यालय आदि से संबंधित अधिकारियों द्वारा व्यापक चर्चा की गई। संयुक्त निदेशक (कृषि, विस्तार) बृज किशोर द्विवेदी ने बताया कि संभागस्तरीय दो दिवसीय किसान मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रस्तावित है।
बैठक में बताया गया कि आयोजन को लेकर सौंपी गई जिम्मेदारियों एवं तैयारियों के लिए जोधपुर जिला प्रशासन, कृषि विभाग, जयपुर एवं कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर के समस्त अधिकारियों के पारस्परिक समन्वय के साथ बेहतर कार्य संपादन किया जाएगा ताकि इस मेले का अधिकाधिक लाभ किसानों को प्राप्त हो सके।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles