जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में योग शिविर आयोजित
राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर एवं रालसा जयपुर के जून माह के एक्शन प्लान के अनुसार अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला और जिला एवं सैशन न्यायाधीश जोधपुर ग्रामीण विक्रांत गुप्ता के निर्देशन में बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर,जोधपुर ग्रामीण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वाधान में योग शिक्षक लालचंद सिंधी व लूणाराम भाटी द्वारा ‘वन वर्ल्ड वन हेल्थ’ थीम पर आयुष मंत्रालय द्वारा जारी सामान्य योग प्रोटोकॉल के अनुसार में योग शिविर का आयोजन किया गया। न्यायाधीश गुप्ता ने आमजन के जीवन में योग की महत्ता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि योग शरीर को ही रोगमुक्त नहीं करता बल्कि मानसिक एवं बौद्धिक स्तर पर मानव को सशक्त,शांत और ओजस्वी बनाता है। उन्होंने सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण को अच्छे स्वास्थ्य की मनोकामना के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विशिष्ट न्यायाधीश पॉक्सो अनिल आर्य, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गरिमा सौदा सहित जोधपुर जिला न्यायक्षेत्र के समस्त कर्मचारीगण द्वारा योगाभ्यास किया गया।