मेहरानगढ़ से सुबह 7 बजे हुआ शुभारंभ तो बाड़मेर के किराडू मन्दिर पर शाम 7 बजे होगा समापन )
जोधपुर । विश्व योग दिवस पर हर जगह योग मनाया जा रहा है। हर कोई स्वस्थ रहने के लिए योग प्राणायाम सूर्यनमस्कार कर रहा है। ऐसे में राष्ट्र सेविका समिति जोधपुर प्रान्त द्वारा अनवरत 12 घण्टे प्रान्तभर में सूर्यनमस्कार किया जा रहा है।
समिति की प्रान्त कार्यवाहिका डॉ सुमन रावलोत ने बताया कि सुबह 7 बजे मेहरानगढ़ की तलहटी से तरुणी व युवती सेविकाओं ने सूर्यनमस्कार की शुरुआत की जो सभी जगह अलग अलग समय पर होते हुए शाम 7 बजे बाड़मेर के किराडू मन्दिर पर समापन होगा।
इस दौरान समिति की प्रान्त प्रचारिका ऋतु शर्मा ने सेविकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि योग सिर्फ शरीर को ही स्वस्थ नही रखता बल्कि मानसिक शांति , तनाव रहित रखने के साथ मन को सकारात्मक ऊर्जा के साथ स्थिर रखता है । हमारा ऋषियों मुनियों का देश जिसमे महाऋषि पतंजलि ने योग की साधना शुरू की जो आज दुनिया भर ने मानते हुए हर जगह योग किया जाता है। हमारे योग को दुनिया ने स्वीकार कर दिन तय किया जो बदलते राष्ट्र निर्माण की झलक दिखाता है।
इस अवसर पर समिति की गजेंद्र कंवर संगीता पंवार जया दाधीच , ललिता शर्मा विजयलक्ष्मी सहित पदाधिकारी बहने उपस्थित थी ।