-6.87 लाख रुपए की उल्लेखनीय वसूली
-उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन पर एक साथ चला टिकट जांच अभियान
जोधपुर,23 जून। उत्तर-पश्चिम रेलवे पर गुरुवार को चलाए गए मेघा टिकट जांच अभियान के अंतर्गत जोधपुर मंडल में टिकट चेकिंग स्टाफ ने 24 घंटों में बिना टिकट और अनियमित यात्रा के 1359 मामले पकड़ कर लगभग 7 लाख रुपए का उल्लेखनीय राजस्व वसूल किया है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा ने बताया कि उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन के सभी चार मंडलों में गुरुवार को टिकट चेकिंग का एक दिन का विशेष अभियान चलाया गया जिसमें जोधपुर मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ ने उत्साहपूर्वक उल्लेखनीय कार्य किया।
उन्होंने बताया कि डीआरएम पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में संचालित विशेष टिकट जांच अभियान के तहत जोधपुर मंडल के सभी रेल खंडों पर सघन व पूर्ण क्षमता से टिकट चेकिंग की गई जिसमें 1186 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए जिनसे 3 लाख 32 हजार 990 रुपए किराया व 2 लाख 97 हजार 760 रुपए जुर्माना वसूल किया गया।
इसी प्रकार पकड़े गए अनियमित यात्रा के 94 मामलों में 22 हजार 710 रुपए किराया व 24 हजार 630 रुपए जुर्माना राशि वसूल की गई।
गंदगी फैलाते 76 यात्री पकड़े
अभियान के दौरान 24 घंटों में ट्रेनों व प्लेटफॉर्म पर गंदगी फैलाते पकड़े गए 76 यात्रियों से 8 हजार 600 रुपए तथा धूम्रपान करने वाले 3 यात्रियों से छह सौ रुपए वसूल किए गए।