0.3 C
New York
Tuesday, December 24, 2024

उप पल्स पोलियो अभियान 25 जून से

जिले में 3425 बूथों पर 6,62,969 नौनिहालों को दो बूंद जिंदगी की पिलाने का रखा लक्ष्य

जोधपुर, 24 जून।
शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रोग से मुक्त रखने के उद्देश्य से पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले में 25 जून से 27 जून तक अभियान चलाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जितेंद्र पुरोहित ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ 25 जून 2023 रविवार से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए माइक्रो प्लान बनाया गया है जिसके तहत स्वास्थ्यकर्मी पहले दिन बूथ पर व दूसरे-तीसरे दिन वंचित रहे नौनिहालों को सम्बन्धित वार्ड के घर-घर जाकर पांच साल तक के नौनिहालों को पोलियो की दवा पिलायेंगे। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निरंजन यादव ने बताया कि शून्य से पांच वर्ष तक के नौनिहालों को पोलियो रोधी खुराक पिलाई जाएगी। साथ ही सभी सुपरवाईजरो को अपने अधीन आने वाले बूथो की मोनिटेरिंग करते हुए समय पर रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। डॉ. यादव ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले इस अभियान में 6,62,969 नौनिहालों को पोलियो रोधी दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सम्पूर्ण जिले में 3425 बूथ बनाये गये। साथ ही शत प्रतिशत कवरेज हेतु कोई लक्षित आयु वर्ग का बच्चा ना छूटे इसके लिए 215 ट्रांजिट टीमों का गठन किया गया है। साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, एयरपोर्ट आदि क्षेत्रों पर दो पारियों में ट्रांजिट टीमे पोलियो की दवा पिलायेंगे।

पोलियो अभियान को लेकर एएनएमटीसी से जागरूकता रैली निकाली

रविवार से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान में लक्षित आयु वर्ग के सभी नौनिहालों को पोलियो रोधी दवा पिलाने के लिए महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्र की छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकालकर पोलियो की खुराक पिलाने का संदेश दिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles