0.3 C
New York
Tuesday, December 24, 2024

65 वर्ष पुराने कदमखण्डी हनुमान मंदिर में सीढियो का निर्माण करवाया

जोधपुर । शहर के बाहर पूर्व मुखी चमत्कारी हनुमान मन्दिर पहाड़ियों की बीच स्थित रमणीक ग्राम चौका में है । परिहार परिवार सदियों से इस मंदिर की पूजा करते आए हैं हनुमान जयंती पर भोग परिक्रमा व मेले सा माहौल रहता है । वर्षा ऋतु में बारिश के पानी से पहाड़ों में झरना चलता है ।
मन्दिर धरातल से लगभग 65 फीट ऊपर है । जिसमें दर्शन करने के लिए आने वाले भक्तो को पहाड़ो से चढ़ आना होता तो गिरने व चोट लगने का भय रहता था। सिविल इंजीनियर भामाशाह जयनारायण परिहार ने अपने माता-पिता व धर्मपत्ति की याद में मंदिर की सीढ़ियों का निर्माण करवाया गया तथा सभी भक्तों के दर्शन हेतु सुगम रास्ता बनाया गया ।
कई वर्षों से मन्दिर की सीढ़ियां नहीं होने की वजह से वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान ने भामाशाह के सहयोग से सीढ़ियों का निर्माण करवाया गया ।
इस मौके पर समाज के कई वरिष्ठ ग्रामीण बड़ी संख्या में माताए एवं बहने उपस्थिति रही ।
इस अवसर पर मानवाधिकार शिक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष किशन गोयल, राष्ट्रीय प्रभारी अशोक कुमार चितारा,जिला उपाध्यक्ष प्रकाशराज चौधरी,गिरधारीलाल चौहान,रमेश डाबी, सहित भक्तगण उपस्थित रहे ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles