0.3 C
New York
Tuesday, December 24, 2024

जेम्स आर्ट ग्राण्ड टर्फ ए बी सी ने जीते मैच क्वाटर फाइनल मे प्रवेश के लिए कड़ी मशक्कत

जोधपुर । टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की टूरिज्म प्रीमियर लीग में महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स पोलो मैदान में आयोजित की जा रही है । जिसमे लीग के मैच अब अंतिम चरण में है।
कमेटी के युवराज सिंह भाटी ने बताया कि सोमवार को हुए लीग के मैच में क्राफ्ट बाजार बनाम जेम्स आर्ट के बीच खेले गए मुकाबले में जेम्स आर्ट ने 4 विकेट से जीत हासिल कर क्वाटर फाइनल में जगह सुरक्षित बनाई ।
दूसरे मैच में ग्राण्ड टर्फ ने नोवोटेल होटल को 56 रन से हरा कर बड़ी जीत दर्ज की । पूरण विश्नोई ने शानदार प्रदर्शन कर अर्धशतक जड़ा व भोमसिंह ने 3 विकेट चटकाए ।
कमेटी के दलपतसिंह भाटी ने बताया कि इसी प्रकार होटल रेडिसन बनाम एबीसी टीम के बीच हुए मुकाबले में 6 विकेट से जीत हासिल कर अगले दौर के लिए मजबूत किया ।
इसी प्रकार जोधपुर जोधपुर गाइड्स बनाम जारा के बीच हुए मैच में जारा ने 7 विकेट से जीत दर्ज की।
पर्यटन के महाकुंभ क्रिकेट मैच के दौरान उत्सव का माहौल बना रहता है । जिसमे पर्यटन से जुड़े नरेन्द्र खीची मनीष सिंघवी मानसिंह मेड़तिया प्रेमसिंह तंवर रितेश गेमावत गणेश विश्नोई योगेश भंडारी देवीसिंह जोधा , होटल्स के जनरल मैनेजर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles