जोधपुर में सोमवार को मानसून ने दस्तक दे दी है सुबह से हुई भारी उमस और गर्मी के बाद दोपहर में बारिश का दौर शुरू हो गया इस दौरान शहर के विभिन्न हिस्सों में जमकर बारिश हुई और मौसम भी खुशगवार हो गया समाचार लिखे जाने तक बारिश का दौर लगातार जारी था मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य के दक्षिण-पश्चिमी भागों को छोड़कर अधिकांश भागों में हल्की से मध्यम बारिश तथा गंगानगर, अलवर, राजसमंद, झुंझुनू, सीकर, चित्तौड़गढ़ व कोटा जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है।
इसके असर से पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी चार-पांच दिन हल्की से मध्यम बारिश जबकि कहीं-कहीं भारी व एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।
पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग में भी अगले दो-तीन दिन कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश व कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।