मारवाड़ राजपूत सभा द्वारा नागौर सांसद और आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के खिलाफ नाराजगी जताते हुए पावटा बी रोड से जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय तक रैली निकालते हुए जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा ने बताया कि हाल ही में जोधपुर आए नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सम्मानित उद्योगपति एवं वरिष्ठ समाजसेवी मेघराज सिंह रॉयल के खिलाफ द्वेषतापूर्ण अमर्यादित टिप्पणियां की जो कि सामाजिक एवं राजनीतिक रूप से अशोभनीय है। हनुमान सिंह खांगटा ने बताया कि सरकारी गाइडलाइन की पालना करते हुए सरकार को करोड़ों का राजस्व देने वाले व्यवसायी के लिए बजरी माफिया जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया जो कि लीगल टेंडर जारी करने वाले समस्त वैधानिक प्रशासनिक सिस्टम को चुनौती देता है। उन्होंने बताया कि सांसद हनुमान बेनीवाल द्वारा कभी देवी-देवताओं, कभी महापुरुषों, कभी व्यक्ति विशेष एवं कभी पूरे समाज के प्रति अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जाता है जिस वजह से सर्व समाज 36 कौम में उनके प्रति आक्रोश है इसी के चलते सर्व समाज द्वारा मंगलवार को रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया एवं जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने मांग की है कि सांसद हनुमान बेनीवाल के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए एक उदाहरण पेश किया जाए जिससे भविष्य में ऐसी अमर्यादित टिप्पणी ओ की पुनरावृत्ति ना हो।