जोधपुर प्रेस क्लब सहित अन्य मीडिया संगठनों ने पुलिस उपायुक्त से मुलाकात कर जताई नाराजगी
जोधपुर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में अपराधियों और वारंटियों की धरपकड़ के लिए चलाए गए विशेष अभियान के दौरान अपने आंकड़ों को पूरा करने के लिए पुलिस कर्मियों द्वारा एक मीडिया कर्मी को बेवजह गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है प्राप्त जानकारी अनुसार प्रताप नगर थाना क्षेत्र के निवासी एक मीडिया कर्मी भावेश को रविवार को किसी कार्य से बाहर जाने पर प्रताप नगर थाने के एसआई मुकेश कुमार एवं कॉन्स्टेबल अशोक कुमार द्वारा बेवजह शांति भंग के आरोप में पकड़ लिया गया था और परिजनों को भी कई घंटो तक सूचना तक नही दी गई हालांकि मीडियाकर्मी को दोपहर बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया था
लेकिन मामले की जानकारी मिलने पर जोधपुर के मीडिया कर्मी आक्रोशित हो गए और सोमवार सुबह जोधपुर प्रेस क्लब एवं मारवाड़ प्रेस क्लब सहित अन्य संगठन से जुड़े पदाधिकारीयो का प्रतिनिधिमंडल पुलिस उपायुक्त के पास पहुंचा और पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर नाराजगी जताते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की मीडिया कर्मियों के विरोध को देखते हुए पुलिस उपायुक्त पश्चिम गौरव यादव ने एक आदेश जारी करते हुए एसआई मुकेश कुमार और कांस्टेबल अशोक कुमार को एपीओ करने के आदेश जारी कर मामले की जांच करवाने का भी आश्वासन दिया
पुलिस उपायुक्त से मुलाकात करने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में जोधपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय अस्थाना ,सचिव शिव प्रकाश पुरोहित, उपाध्यक्ष शरद शर्मा, कोषाध्यक्ष मधु बनर्जी मारवाड़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव गौड़ सचिव इम्तियाज अहमद, वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र खंडेलवाल, मोइनउल हक, सुभाष सिंह चौहान ,जितेंद्र डूडी, भूपेंद्र विश्नोई सहित कई मीडिया कर्मी भी उपस्थित थे