जिला स्तरीय स्वीप कमेटी की बैठक में हुई रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा
जोधपुर, 27 जून/आगामी समय में होने वाले विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों को देखते हुए जोधपुर जिले में मतदाता जागरुकता के लिए व्यापक पैमाने पर विभिन्न गतिविधियों का संचालन कर मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए अधिकाधिक मतदान करने के लिए प्रेरित व जागरुकता किया जाएगा। इसे लेकर मंगलवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभा भवन में जिलास्तरीय स्वीप कमेटी की बैठक हुई, जिसमें इस बारे में निर्धारित रूपरेखा पर चर्चा करते हुए कार्ययोजना बनाई गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) मदन लाल नेहरा सहित संबंधित अधिकारीगण, निजी एवं राजकीय कॉलेजों के प्राचार्य एवं अन्य संबंधितजन भी उपस्थित रहे। इसमें विशेषकर मतदाताओं की जागरूकता, नैतिक एवं गुणवत्तापूर्ण सहभागिता एवं निर्वाचन प्रक्रिया में शत-प्रतिशत भागीदारी को सुनिश्चित किये जाने के लिए हर स्तर पर प्रभावी कार्य किए जाने पर बल दिया गया।
बैठक में आगामी चुनावों में जिला स्तरीय स्वीप कमेटी द्वारा की जाने वाली विभिन्न लोक जागरुकता संचार गतिविधियों एवं अन्य व्यवस्थाओं पर विस्तार से बिन्दुवार चर्चा की गई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा ने बैठक में निर्वाचन विभाग से प्राप्त दिशा-निर्देशों अनुसार जिला स्तरीय कार्य योजना एवं उद्देश्यों को पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शित कर जानकारी से अवगत कराया गया।
उन्होंने स्वीप के लिए निर्धारित लक्ष्यों, शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने, महिला मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने, हर स्तर पर जागरुकता अभियान के माध्यम से अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित करने, निर्वाचन नियमों एवं प्रावधानों, नोटा के प्रति आमजन में चेतना पैदा करने की आवश्यकता आदि पर विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। सुराणा ने संबंधितों के साथ पिछले चुनावों के दौरान् न्यून मतदान के कारणों की समीक्षा की और इस बारे में इस वर्ष संचालित की जाने वाली गतिविधियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सुराणा ने संबंधित अधिकारियों एवं विभागीय नोडल अधिकारियों द्वारा विभागीय स्वीप कार्ययोजना एवं अब तक की गई कार्यों की प्रगति पर चर्चा भी की ।