जोधपुर । महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स पोलो मैदान में हिज हाइनेस पूर्व नरेश गजसिंह के 75 वे जन्मदिवस पर पर्यटन से जुड़े लोगों की चल रही टूरिज्म प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को लीग के दो मैच खेले गए ।
कमेटी के वीरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पहला मैच गाइड्स जोधपुर बनाम ताज हरि महल के बीच खेला गया। जिसमें ताज हरि ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 46 रन बनाए । जवाब में आई गाइड्स जोधपुर ने 6 विकेट से जीत हासिल की ।
वही दूसरा मैच उम्मेद भवन पैलेस बनाम जॉन बाय पार्क के बीच खेला गया । पहले बल्लेबाजी करते हुए उम्मेद भवन ने 7 विकेट खोकर तय ओवर में 60 रन बनाए जवाब में जॉन बाय पार्क 8 विकेट खोकर तय ओवर तक 51 रन ही बना पाई और उम्मेद भवन की 9 रन से जीत हुई।
मैच के दौरान एम्पायर श्यामल सेन व गजेंद्र सिंह व कॉमेंट्री अभिषेक शेखावत के द्वारा की गई । पर्यटन से जुड़े ट्रेवल एजेंट नरेंद्र सिंह , अजय सिंह , दलपत सिंह भाटी जयपाल सिंह रितेश गेमावत देवीसिंह जोधा प्रेमसिंह सहित लोग उपस्थित थे ।