- नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो के सभागार में विचार गोष्ठी हुई आयोजित
जोधपुर, 26 जून/ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जिला प्रशासन, नारकोटिक्स विभाग जोधपुर,स्वयंसेवी संगठन सिद्धार्थ बाल निकेतन समिति जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय नशा उन्मूलन दिवस 2023 के उपलक्ष्य में नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो जोधपुर के सभागार में सोमवार को एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के रमेश चन्द्र पंवार, उत्तम शर्मा, जानकीदास चौहान, दुष्यंत दवे, दिनेश कुमार एवं नारकोटिक्स विभाग के सुनील कुमार चौधरी, प्रतिनिधि अधिकारी साथ ही सिद्धार्थ बाल निकेतन के मनोहर मेघवाल, सुशील चौधरी, उमराव नवजीवन संस्थान के सुभाश भंडारी, मदर वर्ल्ड फाउडेशन ट्रस्ट के राजेन्द्र कुमार गुर्जर मौजूद रहे। कार्यक्रम में नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक टास्क फोर्स गठित करने की आवश्यकता है,जिसमें विभिन्न समाजों के प्रबुद्ध व्यक्तियों, विभागों ,पुलिस विभाग एवं अन्य समस्त विभागों को मिलाकर एक कार्य योजना बनायी जानी चाहिए । इसमें ऐसी बस्तियों को चिन्हित करना चाहिए जहां बहुधा नशे से ग्रस्त व्यक्ति निवास करते है अथवा जहां नशीलेे पदार्थ बनाये जाने की बहुतायत है वहां पर स्वयंसेवी संस्थाओं को कार्ययोजना के अनुसार कार्य करना चाहिए ताकि नशामुक्ति के संबंध में कार्य किया जा सके।
कार्यक्रम में सेवानिवृत अपर जिला कलक्टर मानाराम पटेल द्वारा युवाओं में नशे की बढती प्रवृति पर प्रकाश डाला गया एवं स्कूलों कॉलेजों जहां पर बड़े कैम्पस है, वहां पर निगरानी रखकर नशे की प्रवृति दूर करने के संबंध में व्याख्यान दिया गया।
इसी संबंध में सेवानिवृत अधीक्षण अभियन्ता गोपाराम के द्वारा गांव स्तर पर विवाह समारोह, मृतक समारोह इत्यादि में नशे की प्रवृति को रोकने के संबंध में सुझाव दिए गये एवं अधिकारियों के स्तर पर एक कार्यकारी एजेन्सी बनाकर कार्य करने एवं रूपरेखा बनाये जाने पर जोर दिया।
अन्त में रमेश पंवार परीवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी के द्वारा विभाग की नवजीवन योजना जिसमें नशेे की प्रवृति एवं नशे के कारोबार में लिप्त परिवारों के लिए किये जा रहे कार्याे के संबंध में जानकारी प्रदान की गयी एवं नशे के सेवन एवं व्यापार करने वाले व्यक्तियों को प्रशिक्षण के संबंध में भी प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि गत वर्ष में 1250 लोगों को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ा गया है ।अन्त में पंवार द्धारा आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।