जोधपुर प्रेस क्लब की ओर से पत्रकारों और उनके परिजनों के लिए बुधवार, 28 जून को रोटरी क्लब, गोयल हॉस्पीटल के सामने चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जेपीसी के अध्यक्ष अजय अस्थाना ने बताया कि इस शिविर में फिजिशियन डॉ नरेन्द्र चौधरी, नेत्र जांच विशेषज्ञ डॉ मनीष कुमार पाण्डे, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ अनिता भाटी, आयुर्वेदिक चिकित्सक व क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ सोनल गोस्वामी बिश्वास, जोधपुर होम्योपैथिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र पटवा, डॉ. आकांक्षा चौहान, डॉ राशि कुम्भट और मोहम्मद अनवर अपनी सेवाएं देंगे। सचिव शिवप्रकाश पुरोहित ने बताया कि शिविर में भारत सेवा संस्थान के प्रभारी नरपतसिंह कच्छवाहा शुगर, बीपी, हीमोग्लोबिन और वेट जांच की सुविधा मुहैया करवाएंगे। शिविर संयोजक रमेश सारस्वत ने बताया कि थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष शरद शर्मा, कोषाध्यक्ष डॉ मधु बैनर्जी, कार्यकारिणी सदस्यों भवानीसिंह गहलोत, जितेन्द्र डूडी, श्रेयांस भंसाली, मुकुल परिहार और लक्ष्मीकांत छैनू शिविर को सफल बनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं।