केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर जनसंपर्क से जन समर्थन अभियान के तहत भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वरुण धनाडिया के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आमजन से मुलाकात कर मोदी सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दी।मोदी सरकार के सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के पत्रक भी वितरित किए गए। इसमें मुख्य तौर पर जन धन योजना, स्वच्छ भारत मिशन, उज्वला योजना, मुफ्त राशन, पीएम आवास योजना, हर घर नल से जल, अटल पेंशन योजना सहित आमजन के लिए जो सुरक्षा कवच मोदी सरकार की योजनाओं ने बनाया है उसके बारे में जानकारी दी गई।
साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नरेंद्र मोदी के नेतर्त्व में भारत का जो कद बढ़ा है उस पर भी आमजन ने गर्व व्यक्त किया।इस अवसर पर हनवंत सिंह पवाँर, निलेश सोनी ,अनिल सिंह राजपुरोहित व अन्य मौजूद रहे।