जोधपुर। मुफ्ती ए आजम राजस्थान अल्हाज मुफ्ती शेर मोहम्मद खान साहब जोधपुर नै राजस्थान के मुसलमानो से अपील करते हुए कहा कि ईदुल अज़हा कुर्बानी का त्योहार हे, इसलिए तमाम भाई कुर्बानी जरूर करे लेकिन कुर्बानी करते समय पूरा एहतियात रखे ।आपके किसी भी काम से दुसरे समुदाय के भाइयो को किसी भी तरह से कोई तकलीफ ना हो। कुर्बानी अपने घरो मे ही करे तथा कुर्बानी कै जानवरो की तस्वीर या विडिओ बिल्कुल भी न बनाए और न ही शैयर करे। सरकारी नियमो का सख्ती से पालन करे तथा ईद की नमाज के बाद राज्य की तमाम ईदगाहो मे देश मे अमन चैन और भाईचारै के लिए खुशुसी दुआ जरूर करे।