मच्छरों पर हल्ला बोल अभियान “हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी अभियान” एक जुलाई से
जोधपुर, 27 जून। बरसात के सीजन में मौसमी बीमारियो को की रोकथाम व बचाव हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जितेंद्र पुरोहित ने बताया कि इसको लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार 1 जुलाई से 31 अगस्त 2023 तक “हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी अभियान चलाया जाएगा। जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य कर्मी घर घर जाकर सर्वे कर रहे हैं। वहीं जिन स्थानों पर गंदा पानी एकत्रित हैं, वहां पर एमएलओ डाला जा रहा है।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रीतम सिंह सांखला ने बताया कि विभाग की ओर से मलेरिया, डेंगू जैसी मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए घर घर जाकर लोगों के कूलर, पानी की टंकिया की जांच की जा रही है, ताकि मच्छर पैदा होने वाले स्थानों को चिन्हित किया जा सको। जिन घरों के पात्रों में लार्वा पाया गया है तो उनको साफ करवाया जा रहा है, ताकि मच्छर पैदा नहीं हो। डॉ सांखला ने बताया कि सर्वे के दौरान बुखार से पीड़ित पाए जाने वाले रोगियों की स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा रक्त स्लाइड लेकर जांच के लिए लैब में भेजवाई जा रही है। वहीं पोखर, तालाब, पशुओं के पानी के पात्रों, टंकियों आदि की भी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि जुलाई माह एंटी डेंगू माह के रूप मे मनाया जाता है और हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी अभियान प्रथम चरण भी चलेगा। इसके तहत मानसून के दौरान व पश्चात डेंगू, मलेरिया, चिकुनगुनिया के रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी होती है। अतः मच्छरो की ट्रांसमिशन श्रंखला को तोड़ने के लिए मच्छररोधी गतिविधियां करने के साथ साथ जन सहभागिता पर जोर दिया जाएगा। अभियान के तहत सभी चिकित्सा संस्थानों पर आशा, एएनएम की टीम बनाकर घर-घर एंटीलार्वा सर्वे किया जाएगा। साथ ही टीम द्वारा बुखार के रोगियों की रक्त पट्टिका ली जाएगी औरएंटोमोलॉजिकल सर्वे तथा हाउस इंडेक्स, ब्रीटू इंडेक्स की नियमित मॉनिटरिंग की जायेगी।
*हर रविवार को ड्राई डे के रूप में मनाया जाएगा
डॉ सांखला ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अभियान के तहत मच्छरों पर हल्ला बोल के दौरान सभी नागरिकों को प्रत्येक रविवार को सूखा दिवस मनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके तहत सुबह आठ बजे से साढे आठ बजे तक डेंगू, मलेरिया पर वार थीम के तहत सभी नागरिक अपने घर व कार्यालय परिसर के कूलर, टंकी, परिंडे, गमले की ट्रे, फ्रीज की ट्रे, छत पर रखे कबाड़ इत्यादि में भरे पानी को खाली करके साफ करे और मच्छरों के पनपने के सोर्स को नष्ट कर अपनी भागीदारी निभाएं।
चिकित्सा संस्थानों पर आईईसी कॉर्नर स्थापित किया जाएंगे
सभी चिकित्सा संस्थानों पर आईईसी कॉर्नर स्थापित किया जाएंगे और लार्वा का प्रदर्शन किया जायेगा ताकि ओपीडी में आने वाले रोगियों को मच्छर के जीवन चक्र के बारे में बताया जाए और आमजन को मौसमी बीमारियों के प्रति लक्षण, बचाव के बारे में लोगो को जागरूक किया जाएगा। प्रत्येक सोमवार को सभी सरकारी कार्यालयों और संस्थानों में रखे कूलर, टंकी, परिंडे, गमले की ट्रे, फ्रीज की ट्रे इत्यादि को रगड़ कर साफ किया जाएगा। आरबीएसके टीम द्वारा स्कूलों में मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य शिक्षा दी जाएगी और स्कूल के छात्रों की डेंगू के मच्छर के लार्वा का प्रदर्शन कर मच्छर के जीवन चक्र के बारे में बताया जाएगा।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य),जोधपुर।