महानगरीय क्षेत्र में स्थित श्री सूरजराज रूपादेवी पुष्टिकर महिला महाविद्यालय के सिवांची गेट पर प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत से छात्र-छात्राओं की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी है। इसका कारण है छात्रों के मध्य प्राकृतिक रूप से यह विद्यालय महिलाओं के लिए प्रमुख शिक्षा संस्थानों में से एक माना जाता है।
#jodhpur #Jodhurjnvucollege #Admission #collegeadmissions2023