- अवैध रूप से कचरा डालने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
- नियमित रूप से तैनात होंगे सिक्योरिटी गार्ड
शहर के प्रतापनगर कायलाना रोड पर स्थित डंपिंग स्टेशन के अपग्रेडेशन के लिए 43 लाख रुपए का टेंडर जारी हो चुका है और जल्द ही इस डंपिंग स्टेशन के अपग्रेडेशन कार्य शुरु किया जाएगा। गुरुवार को आयुक्त दक्षिण श्री उत्सव कौशल ने निगम अधिकारियों के साथ एक बार फिर कायलाना डंपिंग स्टेशन का दौरा किया और व्यवस्थाओं को बेहतर करने के निर्देश दिए l आयुक्त दक्षिण श्री उत्सव कौशल ने बताया कि कायलाना डंपिंग स्टेशन के आसपास के क्षेत्रवासियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए पिछली बार निरीक्षण के दौरान प्रतिदिन शाम 4 बजे तक कचरा उठाने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने बताया कि इस डंपिंग स्टेशन के अपग्रेडेशन के लिए नगर निगम दक्षिण में 43 लाख रुपए के टेंडर जारी कर दिए हैं और इस बजट से डंपिंग स्टेशन की चार दीवारों की मरम्मत ,12 फीट ऊंची टिन शेड और फाटक लगाने का कार्य किया जाएगा।