जोधपुर
शहर के कायलाना रोड स्थित प्रताप नगर क्षेत्र में एक डंपिंग स्टेशन को हटाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है पिछले कई दिनों से क्षेत्र वासियों द्वारा इस डंपिंग स्टेशन को यहां से हटाने की मांग की जा रही थी वही अब इस मामले में सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास खुलकर उतर आई है शुक्रवार को क्षेत्रवासियों द्वारा डंपिंग स्टेशन को हटाने की मांग को लेकर धरना देने का ऐलान किया गया था जिसे समर्थन करते हुए सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास क्षेत्रवासियों के साथ धरने पर बैठ गई है धरना दिये जाने के चलते क्षेत्र में पूरी तरह से यातायात अवरुद्ध हो गया है वही विधायक के धरने पर बैठने के बावजूद प्रशासन का जिम्मेदार अधिकारी दोपहर तक नहीं पहुंचा सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास ने कहा कि डंपिंग स्टेशन को नहीं हटाया जायेगा तब तक वे यही बैठी रहेगी धरने के दौरान स्थानीय पार्षद एवम बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे