जोधपुर । टूरिज्म प्रीमियर लीग में शनिवार को हुए लीग का पहला मैच एच एस टी ग्रुप बनाम जॉन पार्क के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए एच एस टी ने सोहन व धीरज की मदद से 87 रन बनाए जवाब में जॉन बाय पार्क 40 पर ही सिमट गई और जीत एच एस टी को हासिल हुई ।
कमेटी के दलपत सिंह भाटी ने बताया कि दूसरा मुकाबला उम्मेद भवन पैलेस बनाम रास होटल के बीच खेला गया । जिसमें रास कमजोर टीम साबित होते हुए जल्द सिमट गई और उम्मेद भवन ने जीत दर्ज कर क्वाटर फाइनल में जगह सुरक्षित की ।
कमेटी के नरेंद्र सिंह खीची ने बताया कि टूरिज्म प्रीमियर लीग में 20 टीमो ने हिस्सा लिया जिसके लीग मैच समाप्त होकर सोमवार से क्वाटर फाइनल मैच खेले जाएंगे । जिसमे पहला मुकाबला ग्राण्ड टर्फ बनाम क्राफ्ट बाजार दूसरा ओल्डसिटी गेस्ट हाउस बनाम एच एस टी का होगा । वही मंगलवार को जेम्स आर्ट बनाम मारवाड़ ड्राइवर व उम्मेद भवन बनाम ए बी सी के बीच होगा ।
मैच के दौरान कमेटी के अजय सिंह चौहान उम्मेद भवन जनरल मैनेजर मनु शर्मा , होटल रास के नवीन चितारा जॉन बाय पार्क के दीक्षांत , विनोद व पर्यटन से जुड़े रितेश गेमावत , संजय चारण , राकेश जांगिड़ प्रेमसिंह , कैलाश तंवर सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।