श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक तपागछ संघ के तत्वावधान में चातुर्मास आराधना 2जुलाई से मुनि सिद्धेशचंद्रसागर आदि साधु साध्वी के सानिध्य में पांच माह चातुमार्सिक आराधना साधना तप जप के साथ ज्ञान की गंगा बहेगी। संघ प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया नगर स्थित रत्न प्रभ धर्म क्रिया भवन में मुनि सिद्धेशचंद्रसागर सिद्बचंद्रसागर साध्वी नयप्रज्ञाश्री आदि साधु साध्वीवृंद के सानिध्य में तप जप आराधना साधना के साथ चातुर्मास की भव्य चातुर्मार्सिक क्रियाएं परमात्मा वाणी प्रवचन देवनन्दन आयम्बिल एकासना उपवास प्रतिक्रमण आगम उत्तराध्ययन ज्ञान सूत्र का चढ़ावा आराधना के माध्यम से बोला जाएगा पयुर्षण महापर्व की आराधना साधना करवाई जाएगी। चातुर्मास को लेकर ट्रस्ट मंडल की ओर से सभी को तप जप आराधना साधना लाभ लेने का अनुरोध किया।