जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की शास्त्री नगर थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने के गिरोह का पर्दाफाश किया है। शास्त्री नगर थाना अधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों ने पिछले 3 साल से सरदारपुरा स्थित साइबर पार्क में चौथी मंजिल पर कॉल सेंटर बना रखा था। इस कॉल सेंटर में आठ लोग काम करते थे। सभी के पास अलग-अलग कंप्यूटर था और इसी कंप्यूटर से कॉल को ट्रांसलेट करके विदेशी नागरिक खास तौर से यूके और कनाड़ा के लोगो को अपनी ठगी का शिकार बनाते थे। इसके लिए अमेजॉन की आईडी को हैक करते थे। इससे अमेजॉन कस्टमर की जानकारी लेकर उनको कॉल करते थे और गिफ्ट कार्ड खोलने का झांसा देते थे। जब पीड़ित पूरी तरह से इनके झांसे में आ जाता है तो उन्हें एनीडेस्क एप इंस्टॉल करने की सलाह देते हैं फ्री जैसे एनीडेस्क एप इंस्टॉल करवाकर तुरंत उसके खाते से पैसे ट्रांसफर कर लेते थे। यह पैसे सीधे इन आरोपियों के पास नहीं आ कर गैंग के मुख्य सरगना पार्थ भट्ट के पास आते थे। यहां से इन सभी को आपस में बांटकर पैसे दे दिए जाते थे। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 22 हेडफोन, एक लैपटॉप चार्जर, 3 राउटर, केबल टीवी, नेट कनेक्टर, 30 माउस और 25 की-बोर्ड भी जब्त किए हैं। इनके खिलाफ आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी गुजरात, नागालैंड महाराष्ट्र और उत्तराखंड के है। पुलिस अब मुख्य सरगना पार्थ भट्ट की तलाश कर रही है।