जोधपुर । पर्यटन से जुड़े लोगों की टूरिज्म प्रीमियर लीग में महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स पोलो मैदान में आयोजित की जा रही है । जिसमें सोमवार को क्वाटर फाइनल मुकाबले खेले गए ।
कमेटी के वीरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पहला मैच ग्राण्ड टर्फ बनाम क्राफ्ट बाजार के बीच हुआ जिसमें क्राफ्ट बाजार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तय ओवर में 6 विकेट खोकर 87 रन बनाए । जवाब में उतरी ग्राण्ड टर्फ ने 6 विकेट से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बनाई ।
दूसरा मुकाबला ओल्डसिटी गेस्ट हाउस बनाम एच एस टी के बीच हुआ । एच एस टी ने बड़ी जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह सुरक्षित की । पूरण विश्नोई ने शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन किया । महावीर सिंह भोमसिंह , विनोद चौहान सुनील धीरज नायक व भानुप्रताप ने 4 – 4 विकेट चटकाए ।
प्रतियोगिता के दौरान उत्सव का माहौल बना रहता है । सोमवार को मुख्य अतिथि जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मोहन सिंह जोधा , हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी तरुण सिंह टांक थे ।
इस दौरान पर्यटन से जुड़े नरेन्द्र खीची सुरेश व्यास पराक्रम सिंह दलपत सिंह अजय सिंह चौहान प्रेमसिंह तंवर रितेश गेमावत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।