प्रदेश भर में बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने का राज्य सरकार दंभ भर रही है वहीं दूसरी तरफ सरकारी अस्पतालों में आए दिन कुछ ना कुछ बिगड़े हालात नजर आना एक आम बात हो गई है शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल में रविवार को मनोरोग विभाग में भर्ती मरीजों को चूहों द्वारा को हटाने का मामला अभी निपटा ही नहीं था और इसी दौरान महात्मा गांधी अस्पताल कि आपातकालीन इकाई में आवारा शवान भटकते हुए नजर आए मामले के अनुसार द न्यूज़ बर्ड की टीम ने देर रात महात्मा गांधी अस्पताल के आपातकालीन इकाई की व्यवस्थाओं को देखा तो आपातकालीन परिसर में आवारा शवान मजे से घूमते हुए देखे गए जो अस्पताल की लचर व्यवस्थाओं की पोल खोल रहे थे इतना ही नही यह शवान अस्पताल के माइनर ऑपरेशन थियेटर तक में बिना रोक टोक विचरण कर रहे थे जबकि अस्पताल की आपातकालीन इकाई में मेडिकल स्टाफ के अलावा निजी सुरक्षा गार्ड , होमगार्ड भी तैनात रहते है लेकिन इन आवारा शवान को रोकने की जहमत करने वाला कोई भी नजर नही आया
इस प्रकार की लापरवाही से अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों में इन आवारा जानवरो का भय बना रहता है