-2.6 C
New York
Thursday, December 26, 2024

एमडीएम के मनोरोग विभाग की व्यवस्थाओं के संबंध की जिला प्रशासन ने की त्वरित कार्यवाही,

जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देश पर हुई कार्यवाही

मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य को तथ्यात्मक टिप्पणी पेश करने के निर्देश,

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने मनोरोग विभाग का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची

जोधपुर, 3 जुलाई/जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में मनोरोग विभाग के वार्ड से संबंधित जानकारी सामने आने पर समाचार को लेकर जिला प्रशासन ने संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए व्यवस्थाओं में सुधार तथा जिम्मेदार संबंधितों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही के लिए अस्पताल प्रबन्धन को निर्देश दिए हैं। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देश पर डॉ. एस.एन. मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर अपनी सुसंगत टिप्पणी के साथ तथ्यात्मक/कार्यवाही रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। इस पर डॉ. एस.एन. मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य ने जिला कलक्टर को प्रस्तुत तथ्यात्मक टिप्पणी में स्पष्ट किया है कि वार्ड को खाली कर पेस्ट कंट्रोल करवाया गया है। रोगी के पैर में लगी चोट की जांच भी करवायी जा रही है। इसमें कहा गया है कि अधीक्षक, उप अधीक्षक एवं मानसिक रोग के विभागाध्यक्ष द्वारा सुधारात्मक उपायों को सुनिश्चित करने के साथ ही दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही कर अवगत कराने के लिए निर्देशित किया गया है।
जिला कलक्टर के निर्देश पर सोमवार को ही जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा ने अस्पताल पहुंचकर मनोरोग विभाग से संबंधित वार्ड का निरीक्षण किया और वस्तुस्थिति की जानकारी ली। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि मनोरोग विभाग की विभिन्न व्यवस्थाओं, साफ-सफाई सहित तमाम प्रबन्धों का निरीक्षण किया गया है और अस्पताल के अधीक्षक को व्यापक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने नियमित एवं निरन्तर मोनिटरिंग, साफ-सफाई व्यवस्था में सुधार के साथ ही सम्पूर्ण मामले की जांच कर संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए और कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग से संबिंधत जरूरी कार्यों के लिए विभाग को निर्देशित किया जा रहा है ताकि परिसर साफ-सुथरे रहें, सीवरेज का सुव्यवस्थित प्रबन्ध हो और इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति होने की संभावना न रहे।
अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित ने बताया कि वार्ड में पेस्ट कंट्रोल करवा दिया गया है और इस मामले की विस्तृत जांच करवाई जा रही है। वार्ड प्रभारी को बदला गया है और साफ-सफाई एवं पेस्ट कंट्रोल से संबंधित पुख्ता प्रबन्धों की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के बाद जिम्मेदार पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं और वार्ड व्यवस्थाओं सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाया जा रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles