अध्यक्ष निरूपा पटवा के जायंट्स ग्रुप में 1 साल होने के उपलक्ष्य 100 पोधो का वृक्षारोपण *
शास्त्रीनगर स्थित कल्पना चावला पार्क में 20 पौधो का वृक्षारोपण किया गया
और 80 पोधो को आने वाले सभी सदस्यों पौधा उपहार स्वरूप दिया गया
और बाक़ी पोधो को G सेक्टर निवासियो को घर घर जाकर पौधा वितरण किया गया ।
इस सभी से संकल्प करवाया गया की इस पोधे का वृक्षारोपण कर देखभाल व रखरखाव करेंगे ।
कार्यक्रम के दौरान सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया ।
कल्पना चावला पार्क के समीप रहने वाले मांगीलाल जी शर्मा ने ज़िम्मेवारी लेते हुए पोधो की सार संभाल का संकल्प लिया ।
इस मोके पर अतिथि के तौर पर स्थानीय पार्षद हाकिम मारवाड़ जी एवम् सुमित क्रिश्चन जी अपनी टीम कि साथ आए उन्होंने भी वृक्षारोपण में सहयोग किया और पार्क में साफ़ सफ़ाई का व भविस्य में इसे विकसित और सहयोग करने का पूर्ण रूप से आस्वासन दिया कार्यक्रम में और भी कई जैसे चाय नाश्ता , हाउसी ,फ़न एक्टिविटी आदि का आयोजन किया गया ।
ग्रुप द्वारा कार्यकाल में सेवा दिवस मनाकर आज की युवा पीढ़ी को समाज सेवा , प्रकृति की शुद्धता, संस्कृति को बचाने का संदेश दिया है । जो जो की समय समय पर किया जाता रहता है
महिलाओं की यह सोच सेवा दान पुण्य की भावना देश में उत्थान की क्रांति लाएगी ।
जायंट्स ग्रुप की सदस्यो उर्मिला भंडारी अंजू गांधी शालिनी मेहता सपना धारीवाल उषा लीलावत ममता बागरेचा निशा माथर भगवती शर्मा आदि का इसमें सहयोग रहा ।
सेवा ही जीवन है , इस सोच के तहत ग्रुप के द्वारा … यह कार्यक्रम व्यवस्था की गई ।
सचिव ममता चोर्डिया और कोषाध्यक्ष जया भंडारी ने बताया कि … अध्यक्ष निरूपा पटवा द्वारा एक साल में कई कीर्तिमान धारी कार्य किए है और 200 से ज़्यादा सेवा गतिविधिया की गई है जिस के इन्हें कई इंटरनेशनल अवॉर्ड्स भी मील चुके हे
सेवा ही परम लक्ष्य है इस अभियान पर वहाँ कई अगले अन्य कार्यक्रम पर चर्चा भी कि गई । कई स्कूल में जा जा कर पोधो को लगाने के कार्यक्रम पर ज़ोर दिया गया ।
जीवदया के कार्य में इसके साथ साथ नये विचार देने का कार्यक्रम बड़े ही जोश के साथ किया गया ।
G सेक्टर शास्त्रीनगर निवासियो ने अध्यक्ष निरूपा पटवा को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
सभी ने भी इस कार्य करने मे अपना तन, मन, से सहयोग किया इसके लिये प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र गेल्डा ने सभी को धन्यवाद दिया।आगे भी कई इस प्रकार का कार्यक्रम का आस्वासन दिया ।