जोधपुर, 03 जुलाई।
नगर निगम उत्तर अतिक्रमण टीम में सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बेशकीमती दो बीघा जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया। आयुक्त उत्तर अतुल प्रकाश ने बताया कि आर्य समाज मंदिर के सामने गोकुल जी की प्याऊ क्षेत्र में कुछ अतिक्रमणकारियों ने अवैध रूप से कच्ची झोपड़िया और तारबंदी कर नगर निगम की 2 बीघा से अधिक जमीन को पर कब्जा कर रखा था। उन्होंने बताया कि नगर निगम उत्तर की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सोमवार को अतिक्रमण प्रभारी रवि बारासा और अजीज खान की टीम ने विशेष अभियान चलाकर इस जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया है । इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने नगर निगम की कार्रवाई का विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस का भारी जाब्ता होने के कारण अतिक्रमणकारियों को पीछे हटना पड़ा और नगर निगम उत्तर ने पूरी कार्रवाई करते हुए जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया और वहां नगर निगम उत्तर की संपत्ति का बोर्ड लगाया गया है।