जिला कलक्टर ने किया अवलोकन, दिए निर्देश,
पर्यटकों के आकर्षण की दिशा में कई नवाचार लेंगे मूर्त रूप
जोधपुर, 3 जुलाई/ जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को मण्डोर उद्यान का निरीक्षण किया और इसे और अधिक आकर्षक एवं संसाधनों तथा सुविधाओं से सम्पन्न बनाने के लिए निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने पहले से संचालित ट्रेन के साथ ही एक और ट्रेन संचालित करने, उद्यान में कैफेटेरिया, पर्यटकों के उपयोग के लिए म्यूजिकल उपकरणों से सुसज्जित स्वर उद्यान, बच्चों के मनोरंजन के लिए एडवेंचर जोन, मसाला चौक की तर्ज पर चौपाटी विकसित करने, बच्चों के आकर्षण के लिए डायनोसोर्स पार्क बनाने आदि के लिए प्राधिकरण के अधिकारियों को निविदा प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। इस दौरान् आयुर्वेद विश्वविद्यालय की कुलसचिव सीमा कविया, सहायक कलक्टर आकांक्षा बैरवा तथा जोधपुर विकास प्राधिकरण के निदेशक (अभियांत्रिकी) महेन्द्रसिंह पंवार, सचिव जयनारायण मीणा, जिला वन अधिकारी अजीत उच्चेयी आदि अधिकारीगण उपस्थित थे।