राजस्थान एसोसिएशन ऑफ कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर्स संगठन के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश लोमरोड़ के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को 5 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा
ज्ञापन ने मांग की है की 4800 ग्रेड पे के साथ सभी 7000 सीएचओ को नियमिति करने,व सेलेरी में इंसेटिव को मर्ज करने,व 15 माह से बकाया इंसेटिव का भुगतान जल्द से जल्द करने ,व संविदा नियम 2022 में संसोधन करने ,तथा संविदाकर्मी की मृत्यु हो जाने पर सरकार की ओर से आर्थिक सहायता देने व परिवार को संविदा पर नोकरी देने की मांग की गई है
इस दौरान सीएचओ अशोक पटेल, गणेशाराम,मनीष,
राजेश, सुमन,विनोद,चंद्रपाल,
धीरेंद्र,कन्हैयालाल,नृसिंह,बसंत,मनोज व अन्य सीएचओ उपिस्थत थे