ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली हस्तियों को जयपुर मैरीयट होटेल में सम्मानित किया गया। मौक़ा था इंडो इंटरनेशनल अचीवर्स अवार्ड 2023 का। इस अवसर पर जोधपुर से मिसज़ इंडिया एवं महिला सशक्तिकरण की ब्रांड ऐम्बैसडर सिद्धि जौहरी को वुमन एमपोवेरमेंट एवं रोल मॉडल की कैटेगरी में अवार्ड से नवाज़ा गया। कार्यक्रम के दौरान शहर के दिग्गज लोग एवं फ़ैशन, एजुकेशन, बिज़नस, महिला सशक्तिकरण, आर्ट एंड कल्चर मेडिकल जैसे कैटिगरी से लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में फ़ैशन सीक्वेंस भी आयोजित की गयी और साथ ही में कॉमडी नाइट विद कपिल फ़ेम ऐंकर विकल्प मेहता ने भी सभी दर्शकों को ख़ूब गुदगुदाया। शिल्पा ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि जयपुर और उसकी रॉयल्टी व कल्चर उनके लिए बहुत स्पेशल है। कार्यक्रम में गोल्डन बोयज ने भी शिरकत की।