अस्थायी डम्पिंग यार्ड व कच्ची बस्तियो को हटाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा गया
चौपासनी योजना जोधपुर मे कॉलोनी के मध्य बने अस्थायी डम्पिंग यार्ड व कच्ची बस्तियो को हटाने की मांग को लेकर उपभोक्ता मार्गदर्शन समिति उमस एवं स्थानीय सामाजिक संगठनो के संयुक्त तत्वावधान में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा गया। धरना प्रदर्शन कर रहे लोगो ने बताया कि राजस्थान आवासन मंडल द्वारा निर्मित चौपासनी योजना जोधपुर के सेक्टर 11, 12, 14, 21, 16 व 9 के मध्य के लगभग 20 से 25 बीघा जमीन जो विवादग्रस्त है पर कच्ची बस्तियाँ बन गई है एवं पूरे क्षेत्र को निजी ठेकेदारो द्वारा डम्पिंग यार्ड बना दिया है। निजी ठेकेदार कही भी निर्माण करते है तो इसका तोडे गये निर्माण का कचरा इस जगह पर लाकर डाल देते है । इसके साथ ही यहाँ पर सेन्टल एकेडमी स्कूल 11 सेक्टर से लेंकर नहर चौराहा तक कच्ची बस्तियाँ भी बस गई है जिसमें रहने वाले लोग गंदगी फैलाते है जिससे पूरे क्षेत्र मे बदबु व संक्रमण फैल रहा है। अवैध कच्ची बस्तिया बन जाने से चोरी, चेन स्नेचिंग, नशा जैसी गतिविधिया भी बढ़ रही है जिससे क्षेत्रवासीयो को कई समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। इन्होने बताया कि यदि आवासन मंड़ल द्वारा यह अवैध अतिक्रमण और ड़म्पिंग यार्ड़ नहीं हटाया गया तो जल्दी ही क्षेत्रवासीयो द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।