जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की बैठक कुलपति प्रोफेसर के एल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित हुई
कई प्रस्तावों पर सर्वसम्मति से मुहर लगी
जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की बैठक आज कुलपति प्रोफेसर के एल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें कई प्रस्तावों पर सर्वसम्मति से मुहर लगी। बैठक में विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति लागू करने पर सिंडिकेट ने अपनी सहमति जताई, वहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी 109 कर्मचारियों को स्थाई करने की प्रक्रिया लंबित होने के मामले में भी सिंडिकेट ने अपनी सहमति दी है, साथ ही 80 अन्य कर्मचारियों को भी नियमित करने का प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने के प्रस्ताव को भी पारित किया गया। प्रो केएल श्रीवास्तव ने बताया कि विभिन्न संगठनों की मांग पर विश्वविद्यालय में वीर तेजा शोध केंद्र और सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार शोध संस्थान स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया और विश्वविद्यालय के सभागार का नामकरण पूर्व कुलपति प्रोफेसर वीवी जॉन के नाम पर करने पर अपनी सहमति जताई है।