जोधपुर । महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स पोलो मैदान में पर्यटन से जुड़े लोगों की चल रही टूरिज्म प्रीमियर लीग में क्वाटर फाइनल मुकाबले में पहला मैच जेम्स आर्ट बनाम मारवाड़ ड्राइवर के बीच हुआ । ड्राइवर्स ने पहले बल्लेबाजी कर तय ओवर में मात्र 57 रन बनाए जवाब में जेम्स आर्ट के योगेश व महिपाल के बेहतरीन प्रदर्शन से 13 ओवर में जीत दर्ज की। कैलाश व निखिल ने आक्रमक गेंदबाजी कर विकेट चटकाए ।
कमेटी के नरेंद्र सिंह खीची ने बताया कि दूसरा मुकाबला उम्मेद भवन पैलेस बनाम ए बी सी के बीच खेला गया ।उम्मेद भवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 85 रन बनाए जवाब में आई ए बी सी 64 रन पर सिमट गई और उम्मेद भवन ने 20 रन से क्वाटर फाइनल मे जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया ।
कमेटी के अजय सिंह चौहान ने बताया कि टूरिज्म प्रीमियर लीग में क्वाटर फाइनल मैच भी सम्पन हुए और गुरुवार से सेमीफाइनल होंगे जिसमे उम्मेद भवन बनाम एच एस टी व शुक्रवार को जेम्स बनाम ग्राण्ड टर्फ के बीच होगा । फाइनल मुकाबला रविवार को ग्राण्ड होगा ।
मैच के दौरान कमेटी के वीरेंद्र सिंह चौहान उम्मेद भवन जनरल मैनेजर मनु शर्मा , व्यवसायी मनीष सिंघवी रिंकू पटवा व पर्यटन से जुड़े रितेश गेमावत , संजय चारण , राकेश जांगिड़ प्रेमसिंह , सरवन सिंह सर गणेश विश्नोई सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।