आसोज मास नवपद ओली आराधना उज्जैन में महोत्सव को लेकर श्रीसंघ आमंत्रण बैनर का विमोचन किया गया। साध्वी दर्शनरेखाश्री की प्रेरेणा से आदि व्याधि उपाधि एवं संकट दूर करने की नवपद ओली आराधना उज्जैन में आसोज मास की नवपद ओली आराधना आयोजक लाभार्थी श्रावक विनोदकुमार मेहता परिवार द्बारा लाभ लिया गया आयोजन आराधना को लेकर संघ कोषाध्यक्ष विनोदकुमार मेहता बलवंत राज खिवसराज संघ प्रवक्ता धनराज विनायकिया मदनलाल सिंघवी नरेंद्र मोहनोत गर्वित मेहता आदि जैनम जयति शासनम नवपद एना नवनिधि आपे भव भव ना दुख कापे आदि स्वर लहरियों के साथ नवपद ओली आराधना श्री संघ आमंत्रण बैनर का विमोचन किया। विनायकिया ने ओली तप आराधकों से विनोदकुमार मेहता मनोहर लाल हिरण से संपर्क कर उज्जैन में आराधना का पुण्य लाभ लेने का अनुरोध किया ।