भाजपा द्वारा आगामी चुनावों के लिए पॉलिटिकल फीडबैक विभाग बनाया गया है जिसमें जिसमें प्रत्येक विधानसभा सीट के ग्राउंड रियलिटी के बारे में पार्टी नेतृत्व को फीडबैक देगा।भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा प्रदेश सदस्य वरुण धनाडिया ने बताया की भाजपा के वरिष्ट नेता घनश्याम डागा को जोधपुर का प्रभारी बनाएँ जाने पर उनका स्वागत किया गया।इस अवसर पर भाजपा नेता
राजेंद्र जी बोराणा,पावटा मंडल अध्यक्ष सुनील भाटी,लालसागर मंडल अध्यक्ष सुरेश भाटीनिलेश सोनी,हिमांशु कच्छवाहा,दुष्यंत व्यास,मनीष गौड़ व अन्य ने स्वागत किया।