सनातन धर्म चातुर्मास सेवा समिति जोधपुर के तत्वावधान में 4 जुलाई से 2 अगस्त तक श्रावणमासीय कथा एवं चातुर्मास महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। कथावाचक युवाचार्य स्वामी श्री अभयदास जी महाराज के सानिध्य में 4 जुलाई से 2 अगस्त तक भव्य श्रावणमासीय कथा एवं चातुर्मास महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। गांधी मैदान में प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 4 जुलाई से 2 अगस्त तक आयोजित होने वाली इस धार्मिक कार्यक्रम में विभिन्न कथाओं का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत आज सरदारपुरा सत्संग भवन से गांधी मैदान तक कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में महिलाए ढ़ोल नगाड़ो के साथ सर पर कलश धारण किये हुए चल रही थी। वही कथावाचक अभयदास महाराज रथ में सवार होकर गांधी मैदान पहुचे उन्होने बताया कि चार्तुमास की पंरपरा का निर्वहन करते हुए जोधपुर की पावन धरा पर एक महीने की श्रावणमासीय कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए उन्होने शहरवासीयो से अधिक से अधिक संख्या में गांधी मैदान पहुचकर कथा का लाभ लेने की अपील भी की।