जोधपुरए 04 जुलाई। सरकार द्वारा चलाए जा रहे तंबाकू फ्री युद्ध कैंपेन अभियान के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर अवैध रूप से तंबाकूएगुटकाए बीड़ी.सिगरेट का विक्रय करने व हुक्का बार पर कार्रवाई की जा रही है। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रीतम सिंह सांखला ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश भर में चलाए जा रहे साठ दिवसीय ष्तंबाकू फ्री युद्ध कैंपेन अभियानष् के तहत स्वास्थ्य विभाग जोधपुर द्वारा मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जोधपुर शहर के हुक्का बार पर कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि गंगाणा रोड स्थित मायाज कैफे पर कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से संचालित हुक्का बार से 28 फ्लेवर्स ;हुक्के में काम आने वालेद्धए 19 तरह के हुक्के व 8 हुक्के पाइप जप्त कर कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही कर संबंधित बोरानाडा पुलिस थाने को सूचना दी गई। उन्होंने बताया कि साथ शिकायत के अनुसार पाल रोड के गायत्री नगर स्थित द कैफे पर टीम द्वारा विजिट की गईए उक्त समय हुक्का बंद पाया गया। वही डीपीएस चौराहे पर कोटपा के नियम विरुद्ध गुटखा व सिगरेट का विक्रय करने वाले पांच विक्रेताओं के चालान काटे गए। डॉ सांखला ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगीए कोटपा नियमों के विरुद्ध गुटकाएबीड़ीएसिगरेट व तंबाकू आदि का गलत तरीके से विक्रय या उत्पादन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इस कार्यवाही में रवि भदौरियाए सहित टीम मौजूद रही।