गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल चौपासनी जोधपुर में वैदिक शिक्षा पद्धति के अनुसार विद्यालय के छात्र-छात्राओं का विद्यारंभ एवं मातृ पितृ पूजन का आयोजन किया गया। जिसमें पूज्य संत श्री श्री अभय दास जी महाराज तखतगढ़ व श्री श्री रामप्रसाद जी महाराज के सानिध्य में गुरुकुल व अन्य छात्र-छात्राओं को स्लेट, पेंसिल देकर विद्यारंभ किया गया। जिसमें विद्यालयों के आसपास के अन्य विद्यालयों के बालकों का विधि विधान से संस्कार किया गया। विद्यारंभ मातृ पितृ पूजन में अभिभावकों व बालिकाओं ने बड़े उत्साह से कार्यक्रम में भागीदारी देकर संस्कारों को ग्रहण किया। श्री श्री रामप्रसाद जी महाराज ने बताया कि जीवन सोलह संस्कारों पर आधारित है जिसमें सबसे महत्वपूर्ण विद्यारंभ संस्कार है इसके द्वारा बच्चों में ज्ञान व गुणों का निर्माण होता है। विद्यारंभ संस्कार पंडित नवीन दवे द्वारा किया गया। श्री श्री अभय दास जी महाराज ने बताया कि विद्यारंभ संस्कार से बालकों की शिक्षा मात्रा ज्ञान न रहकर आदर्श जीवन निर्माण करने वाली हितकारी विद्या के रूप में विकसित होती है। गुरुकुल विद्यालय के निदेशक डॉक्टर पूजा गहलोत ने बताया कि गुरुकुल जिसकी नीव ही संस्कारों पर आधारित है हर वर्ष विद्यारंभ संस्कार कर बच्चों के शैक्षणिक के साथ-साथ संस्कारित गुणों को विकसित करने हेतु कटिबद्ध है।